किस उम्र में आती है किंग कोबरा की जवानी, सोच से अलग मिला जवाब
किंग कोबरा यह दुनिया के सबसे खतरनाक सांपो में से एक है
ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप नीचे क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें\
यह इतना जहरीला होता है की इसके एक दंश पर ही काटा हुआ मौत की नींद सो जाता है
जंगल के बड़े बड़े खतरनाक जानवर भी किंग कोबरा को देखते ही भैभित हो जाते है
लेकिन क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है की किंग कोबरा कितने साल तक जीता है और यह किस उम्र में जवान होता है
अगर आप इसका जवाब जानते है तो हैरान हो जाएंगे। इसका जवाब उम्मीद से अलग चौकाने वाला है
किंग कोबरा यह 5 से 6 साल की उम्र में जवान होता है और यह सांप करीब 20 साल तक जिंदा रह सकता है