अमरूद की इन किस्म को लगाएंगे तो 3 गुना बढ़ जाएगी कमाई
ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप नीचे क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें\
किसान अब पारंपरिक खेती के साथ ही फलों की खेती भी कर रहे है जिससे वह अच्छी कमाई कर पा रहे है
फलों के खेती की बात की जाए तो किसान अमरूद की खेती से भी तगड़ा मुनाफा कमा रहे है
आज हम किसानों के लिए अमरूद के पारंपरिक किस्म से हटकर एक नई किस्म लेकर आए है
जिस किस्म के अमरूद की खेती करके किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं
बाजारों में जापानी रेड डायमंड अमरूद की डिमांड खूब होती है और इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है
यह अमरूद अंदर से लाल रंग का होता है। इसका स्वाद मीठा और स्वादिष्ट है ही, लेकिन यह पौष्टिक भी है