मॉनसून में घूमने के लिए, जन्नत है महाराष्ट्र की ये 5 जगहें
ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप नीचे क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें\
अगर मानसून में कही बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो महाराष्ट्र की यह 5 जगह अच्छी रहेगी
मानसून में पंचगनी घूमने जाने के किए बेस्ट जगह रहेगी। मानसून में यहां की खूबसूरती 5 गुना बढ़ जाती है
आप महाराष्ट्र के सतारा जिले में मौजूद महाबलेश्वर जा सकते है
मानसून में घूमने जाने के लिए मालशेज घाट काफी अच्छा रहेगा। जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी
इन दिनों घूमने जाने के लिए अंबोली बेस्ट जगह रहने वाली है
आप बाहर घूमने जाना चाहते है तो आपको जुन्नर इस जगह पर जरूर जाना चाहिए