वर्मी कंपोस्ट खाद को केंचुआ खाद भी कहा जाता है, क्योंकि इस खाद को केचुओं की मदद से बनाया जाता है
यह खाद मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाती है। गार्डनिंग के लिए केंचुआ खाद काफी अच्छी मानी जाती है
इस खाद का इस्तेमाल करके गमले के पौधे को हरा भरा रखा जा सकता है। इस खाद की शहरों में काफी डिमांड हैं, इसे आप बेच भी सकते है
इस खाद को बनाने के लिए आपको एक गड्ढा खोदकर उसमें गोबर, एक किचन वेस्ट और सूखे पत्ते भर देने है। फिर इस गड्ढे में केंचुओं को छोड़कर 3 सप्ताह के लिए छोड़ देना है
3 सप्ताह बाद आपकी वर्मी कंपोस्ट खाद बनकर तैयार हो जाएगी। अब इसे आप पैक करके बाजार में भी बेच सकते है