कमाई के लिए क्यों बेस्ट है बत्तख पालन, समझिए
हमारे देश में कई सालों से पशु पक्षियों का पालन किया जा रहा है
ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप नीचे क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें\
पशुपालक करने वाले लोग बत्तख का पालन करके बंपर मुनाफा कमा सकते है
बत्तख का पालन करना आसान है। इनका पालन ऐसी भी जगह पर कर सकते है जहां अन्य पशुओं का पालन करना कठिन है
बत्तख लगातार 2 से 3 सालों तक बड़ी संख्या में अंडे देती है। एक साल में यह 250 से 300 अंडे देती है
बत्तखो के उत्पादन की यह मुर्गियों के मुकाबले में दोगुनी होती है। बत्तख के एक अंडे की कीमत बाजार में 9 से 11 रुपए तक होती है
इसके अलावा बत्तख के मांस को भी बाजारों में खूब डिमांड रहती है।