दूध के लालच में गाय-भैंस को ना दें अंधाधुंध कैल्शियम, जानें सही मात्रा

ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप नीचे क्लिक करें 

हम इंसानों की तरह ही पशुओं को भी कैल्शियम की जरूरत होती है

अगर गाय-भैस को कैल्शियम खिलाते है तो इससे उनमें दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ती है

दुध क्षमता बढ़ाने के लालच में कई पशुपालक गाय-भैस को जरूरत से ज्यादा कैल्शियम खिलाते है

लेकिन इससे पशुओं को नुकसान पहुंच सकता है, जिस वजह से पशुओं को कैल्शियम खिलाने की मात्रा जान लेनी चाहिए

पशुओं के कैल्शियम की मात्रा यह उनके कैल्शियम के हिसाब से देनी चाहिए। आमतौर पर पशुओं को 50 मिली लीटर कैल्शियम देना अच्छा रहता है

आपको पशुओं को 50 मिली लीटर कैल्शियम के साथ 50 मिली लीटर खनिज का मिश्रण भी देना है।