150 अंडे देती है मुर्गी की ये नस्ल, पालकर छाप सकते हैं खूब पैसे

ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप नीचे क्लिक करें 

मुर्गी पालन करना पशुपालकों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। क्योंकि मुर्गी पालन से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता हैं

अगर आप मुर्गी पालन करना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे की मुर्गी के किस नस्ल का पालन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा

हम आपको सलाह देंगे की आपको मुर्गी के झारसिम नस्ल का पालन करना चाहिए। इसका पालन करके अच्छी कमाई कर सकते है

मुर्गा और मुर्गी की यह नई प्रजाति बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने विकसित की है

मुर्गी की यह नस्ल अन्य देसी नस्लों के मुकाबले में दोगुना से भी ज्यादा अंडे देती है

यह मुर्गी जन्म के 40 दिनों के बाद ही अंडे देने लगती है। यह मुर्गी एक साल में 150 अंडे देती है