करना चाहते है पशुपालन, तो ऐसे करें दुधारू नस्ल की पहचान
पशुपालन करना चाहते हैं तो आपको दुधारू नस्ल की पहचान करना जरूर आना चाहिए
ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप नीचे क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें\
आज हम आपको कुछ दुधारू नस्ल के बारे में और दुधारू नस्ल की पहचान कैसे की जाती हैं इसके बारे में बताने वाले हैं
गाय की लाल सिंधी, साहिवाल, गिर नस्ल दुधारू हैं और भैस की मुर्रा, सुरत, मेहसाना नस्ल दुधारू हैं
दुधारू भैस की पहचान यह उसके शरीर के आकार से की जाती हैं। कहा जाता हैं की दुधारू पशुओं के शरीर का आकार यह त्रिकोण होता हैं
दुधारू पशुओं के स्तन भी बड़े और लटकते होते हैं। इनके बड़े स्तन से ही इनके दूध देने की क्षमता का अनुमान लगाया जाता हैं
दुधारू पशुओं में रोग प्रतिरोधक शक्ति अधिक होती हैं। दुधारू पशु यह शांत स्वभाव के होते हैं