दुधारु भैंस की पहचान करने के आसान tips
ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप नीचे क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें\
दुधारू भैस का शरीर आमतौर पर मजबूत और भारी होता हैं। इनका वजन 400-600 किलोग्राम तक होता हैं
इनका पेट बड़ा और लटका रहता हैं। जो इनके दूध उत्पादन की क्षमता का संकेत देता हैं
दुधारू भैस के स्तन बड़े, उभरे हुए और नरम होते हैं। इनकी चमड़ी पतली, चिकनी और चमकदार होती हैं
अगर भैस दुधारू हैं तो इनकी पुंछ पतली और लंबी होती हैं। इनका स्वभाव शांत होता हैं
दुधारू भैस को हरा चारा, भूसा और दना खाना अधिक पसंद होता हैं। इनकी दूध देने की क्षमता 10-20 लीटर तक होती हैं
आपको भैस खरीदने से पहले उसके स्वास्थ के बारे में अच्छे से परीक्षण करना हैं और भैस की आयु का पता जरूर लगाएं