जर्सी गाय की पहचान कैसे करें? जानिए आसन टिप्स

ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप नीचे क्लिक करें 

जर्सी गाय की पहचान करना काफी आसान हैं। आप आगे दिए टिप्स के जरिए जर्सी गाय की पहचान कर पाएंगे 

जर्सी गाय यह आमतौर पर छोटी और हल्की होती है। इनका वजन लगभग 400-500 किलो ग्राम होता हैं 

इनका रंग हल्का पीला या फिर भूरा होता हैं, इनके शरीर पर सफेद रंग के धब्बे भी होते है 

जर्सी गाय का सिर छोटा और उत्तल होता हैं। इनके काम मध्यम आकार के अंदर की तरफ मुड़े हुए होते हैं 

इनके सींग छोटे होते हैं जो अंदर की तरफ झुके रहते हैं। इनकी पुंछ पतली और लंबी होती हैं 

जर्सी गाय प्रतिदिन 15-20 लीटर दूध देती हैं। इसके दूध में वसा और प्रोटीन अधिक होता है