अब खेत से दूर भागेगी नीलगाय, ये दवा हैं जादूगर...
ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी हैं तो आप नीचे क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें\
नीलगाय से किसान काफी परेशान हैं। इसकी वजह से किसानों का काफी नुकसान होता हैं
क्योंकि नीलगाय जब खेतों में चरने आती हैं तब चरने से ज्यादा वह फसल को नष्ट कर देते हैं जिसका किसानों को बड़ा नुकसान होता हैं
नीलगाय फुर्तीली और ताकतवर होने की वजह से इसे खेतीं से भगाना मुश्किल है। लेकिन आज हम आपको कुछ एसे तरीके बताएंगे जिसके जरिए आप इन्हे आसानी से भगा सकेंगे
आपको लाल मिर्च और नीलगाय के गोबर को मिक्स करके गाढ़ा घोल बना लेना हैं और इसे खेत की बाड़ या आसपास पेड़ों पर छिड़क देना है
जिसके बाद अगर नीलगाय आपके खेत के पास आती हैं तो वह दूर भाग जाएगी
क्योंकि नीलगाय को तीखी गंध से परेशानी होती हैं। एसा करके पर नीलगाय दुबारा से आपके खेत की तरफ देखेगी भी नहीं